सड़े तेल में डूबे
भटूरे और समोसे
सल्फर के तेजाब वाले पानी के
गोलगप्पे
बर्ड फ्लू वाले जख्मी मुर्गे की
चांप
एक ही पत्ती से कई बार बनी
चाय
डिटर्जन्ट पावडर वाला
दूध
धूल वाली सड़क पे खुले कटे फलों की
चाट
नाली किनारे बिकती
सब्जियां
कभी ना साफ हुई टंकी के प्याऊ का
पानी
खुजलाते हाथों की ढाबे की
रोटीयां
मरे मच्छरों की चाश्नी में डूबी
जलेबियां
सूखे दूध के नकली मेवे की
मिठाई
जिनका बाल भी बांका नहीं कर सके,
उन भारतीयों का 'मेगी' क्या बिगाड़ लेगी?